सब से पहले, सब को शुभ रक्षाबंधन !!!!!
रक्षाबंधन में राखी खरीदना, नए कपड़े खरीदना, रंग बिरंगी चुड़िआं, इंद्रधनुष की रंग की मिठाईयां, मुलायम रुमाल खरीदना यह सब किरकिरा हो गया इस कोविड महामारी के कारण।
लेकिन कोई बात नही, इस बार हम घर पे ही रक्षाबंधन अच्छे से बनाने की प्रयत्न करेंगे। मिठाईयां तो हम इस बार घर पे ही बनाएंगे। कपड़े तो हमारे पास पहले से ही हैं जो हम पहन लेंगे। रुमाल तो हमारे पास रहतें ही हैं।अब प्रश्न ये है की हम राखी कैसे बनाएं ?
हमारे पास इसका भी बहुत ही आसान उपाय है जो खूब अच्छा भी है।
आप के घर जो फूल के पौधे हैं उनके फूलों से राखी बनायें और प्रयास करें की ज़मीन में गिरे फूलों का ही प्रयोग करें आप की राखी बन ने के बाद बहुत सुन्दर दिखेगी और इसे अगर आप मट्टी में फेक देंगे तो वह उस में मिल जाएगी।
आप कागज़ से भी बना सकते हैं यह भी बन ने के बाद बहुत खूबसूरत दिखेगी और ये राखी भी बायोडिग्रेडेबल है।
यह राखियाँ वातावरण को भी नुकसान नही पहुंचाती है।
सब को एक बार फिर शुभ रक्षाबंधन !!!!!!